OTT News

Andhadhundh 3 Primeshots Cast, Release Date, Story

Andhadhundh 3 Primeshots कैसे हो वेब सीरीज के चाहने वालों, आपके लिए एक और सीरीज लेकर के आ चुका हूं, जी हां, इस Andhadhundh 3 सीरीज का हाल ही में अपडेट आया है और इस सीरीज के ट्रेलर को भी रिलीज किया जा चुका है। 

खुशखबरी यह कि इस सीरीज में कमाल की एक्ट्रेस Shayana Khatri रहने वाली है, तो सीरीज काफी मजेदार होने वाली है, चलिए जानते हैं, इस सीरीज को कब रिलीज किया जा रहा है साथ ही इस सीरीज के कितने एपिसोड रिलीज होने वाले हैं, यह सभी जानकारी इस लेख में है।

Andhadhundh 3 एक भारतीय भाषा, रोमांस, ड्रामा, सीरीज़ है, इस सीरीज़ में मुख्य अभिनेत्री Shayana Khatri हैं, यह Primeshots ओरिजिनल की एक वेब सीरीज है।

Andhadhundh 3 Primeshots Story

यह Andhadhundh सीरीज काफी हिट रही है, जैसा कि आप सभी सीरीज को यदि देखना पसंद करते हैं, तो आप में से काफी लोगों को पता ही होगा, कि सीरीज का अब तक दो सीजन आ चुका है और यह तीसरा सीजन रहने वाला है, मतलब यह सीरीज कमाल की होने वाली है, सीरीज में इस बार भी धमाल होने वाला है।

इस सीरीज में कास्टिंग भी काफी अच्छी की गई है, इन दिनों Shayana Khatri काफी चर्चा में चल रही है, और इनकी नई-नई सीरीज आ रही है, ऐसे में इस सीरीज में भी वही नजर आने वाले हैं, यह सीरीज काफी अच्छी रहने वाली है और जो भी Shayana Khatri के फैंस है, उनके लिए यह सीरीज काफी जबरदस्त रहने वाली है।

इसमें कोई सन्देह नहीं है, कि यह सीरीज हिट रहने वाली है, क्योंकि देखा गया है, पिछले दो सीजन इस इस सीरीज के काफी हिट रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह तीसरा सीजन भी काफी हिट रहने वाला है, वहीं अगर इस सीरीज के हम एपिसोड कि चर्चा करें, तो इस वेब सीरीज में कुल तीन एपिसोड रहने वाले हैं।

Story Summary: इस वेब सीरीज के स्टोरी की बात करें, तो स्टोरी आप में से काफी लोगों को पता होगा, खैर जो भी नए लोग हैं, वह इस सीरीज के टाइटल से ही समझ चुके होंगे, की वेब सीरीज की स्टोरी किस तरह की रहने वाली है, यदि फिर भी आपको स्टोरी में कुछ संदेह हो रहा है, तो इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, इससे आपको स्टोरी का अंदाजा लग जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Cast, Release Date, Story

Andhadhundh 3 Primeshots Cast

  • Shayana Khatri

इस सीरीज में Shayana Khatri रहने वाली है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है, कि यह सीरीज काफी हिट रहने वाली है, इन दिनों उनकी कई नई सीरीज रिलीज भी हुई है, ऐसे में आप लोगों के पास इनकी सीरीज के लिए कई ऑप्शन मौजूद है।

Andhadhundh Primeshots 3 Details

TitleAndhadhundh 3
PlatformPrimeshots Original
Total Episode3 Episode Released
Actress NameShayana Khatri
LanguageHindi
Release Date15 March 2024

Andhadhundh 3 Web Series Review

इस सीरीज में Shayana Khatri रहने वाले हैं और इनके अलावा इस सीरीज में और कौन से एक्टर्स रहने वाले हैं, फिलहाल में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस सीरीज के तीन एपिसोड को रिलीज किया जाएगा। 

यह कंफर्म हो चुका है, साथ ही सीरीज को 15 मार्च को रिलीज किया जा रहा है, जिसमें पहले एक एपिसोड को रिलीज किया जाएगा, इसके बाद बाकी के 2 और एपिसोड को भी रिलीज कर दिया जाएगा।

Related Articles