Gadgets

Boat Airdopes 120 लंबी बैटरी 40 घंटे का बैकअप, जाने फिचर्स

Boat Airdopes 120 बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच होने वाला है, इस एयरड्रॉप्स की लॉन्च डेट और प्राइस अभी तक सामने नहीं आई है, यह अमेजॉन पर लांच होने वाला है और सूत्रों के मुताबिक इसी महीने आने वाला है।

इस Tws में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं, साथ ही इसकी कीमत भी बेहद कम होने वाली है, चलिए जानते हैं, क्या इसके अंदर फीचर्स आने वाले हैं और क्या इसकी प्राइस रहने वाली है।

Boat Airdopes 120 Details

BrandBoat
ModelAirdopes 120
DesignTws Earbuds
ConnectivityWireless
Price ₨ 899

Features

इस earbuds की फीचर्स की बात करें, तो फीचर्स काफी आपको मिलने वाले हैं, चलिए इसके हाइलाइटेड फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

  • ब्लूटूथ 5.3 इसमें मिलेगा।
  • एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है।
  • 4 माइक्रोफोन इनबिल्ट मिल जाएगा।
  • 10 से 15 मीटर की रेंज दी गई है।
  • 20 Hz का frequency response मिल जाता हैं।
  • 10mm का ड्राइवर दिया गया है।
  • IPX4 कि प्रोटैक्शन मिल जाता है।
  • 1 साल कि वारेंटी दी गई है।

बाकी और फीचर्स की बात करें तो, जो सभी earbuds में फीचर्स मिलते हैं, वह सब इसमें भी मिलते हैं, Boat सिग्नेचर साउंड इसमें दिया गया है, बॉक्स के अंदर 1 Pair of Earbuds, चार्जिंग कैसे, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल, Open Ear Tip वारंटी कार्ड और एक्स्ट्रा तीन Sealing Ear Tips टिप दिये गए हैं, 1 साल के वारंटी मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: धाकड़ JBL Wave Flex Earbuds बेहतरीन साउंड, कीमत जानें

Price

फीचर्स क्वालिटी काफी बढ़िया है, सभी चीजें काफी बढ़िया मिल रही है, एक प्रीमियम सेगमेंट का ये प्रोडक्ट होने वाला है, अप्रॉक्स जो लॉन्च प्राइस आएगी ना वो 1300 के नजदीक आप मान के चल सकते हो।

Design

डिजाइन काफी बढ़िया है, एकदम प्रीमियम डिजाइन आपको देखने को मिलेगी, boat Airdopes के इस नए प्रोडक्ट में मल्टीपल कलर चॉइस है, जो कलर आपको पसंद हो वो कलर आप यहां पर चूज कर सकते हैं।

आपको क्वाड माइक ईएनसी का सपोर्ट मिलता है, यानी कि दो माइक मिलेंगे दोनों को मिला के चार माइक हो जाएंगे और जिससे जो कॉलिंग है, ना वो काफी बढ़िया आपको मिलेगी, मतलब आप ऐसे इलाके में हो जहां पर नोइज काफी ज्यादा है, तो वहां पर आप इससे कॉलिंग काफी अच्छी कर पाओगे, ये एक चीज अच्छी मिल रही है और चार माइक मिल रहे हैं, अच्छी खासी क्वालिटी आपको मिलेगी।

Boat Airdopes 120

आपको बोट का बीस्ट मोड भी मिल जाता है, बीस्ट मोड यानी कि बोट का गेमिंग मोड जिससे कि 65ms की लेटेंसी आपको मिलेगी, 65 एमएस लेटेंसी में कोई ज्यादा तगड़ा वाला गेमिंग तो आपको नहीं मिलेगा, लेकिन हां नॉर्मल गेमिंग आप यहां पर कर पाओगे, ये जो प्रोडक्ट है, वो कंप्लीट गेमिंग को देख के नहीं बनाया जा रहा है, मतलब यहां पर दूसरी चीजें काफी बढ़िया रखी गई है, गेमिंग को एक एवरेज रखा गया है, तो गेमिंग आप एवरेज यहां पर कर पाओगे।

इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा 10 से 15 मीटर की वायरलेस रेंज मिलेगी, टच कंट्रोल बर्ड्स में google असिस्टेंट और सीरी भी मौजूद है, एवरीथिंग सारा कुछ आपको यहां पर यूज करने के लिए मिलेगा।

Sound

साउंड सेक्शन की अगर मैं बात करता हूं, यहां पर आपको बोट का सिग्नेचर साउंड मिलेगा, यानी कि बसे कि जो क्वालिटी है, वो काफी अच्छी आपको मिलेगी और आपको जो बोट के पहले जो प्रोडक्ट मिल रहे थे सभी में आपको साउंड क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है।

आपको एक एक्स्ट्रा फीचर मिलता है, जो कि इन एयर डिटेक्शन का मे बी ये वाला फीचर ज्यादा पता नहीं होगा, क्योंकि ये प्रीमियम सेगमेंट वाले जो TWS आते हैं, उन्हीं में ही देखने को मिलता है, इन यर डिटेक्शन का मतलब होता है, जब भी हम बर्ड्स को कान में लगाकर रखते हैं, तब तो वो ऑन रहता है, चलता रहता है लेकिन जब हम कान से उस बर्ड्स को बाहर निकालते हैं, तो वो ऑटोमेटिक से ऑफ हो जाता है।

जो बजट प्राइस वाले Tws आते हैं, उसमें ऐसा कुछ फीचर नहीं मिलता अगर हम कान में लगाते हैं तो वो डिडेक्ट कर लेता है, बर्ड्स खुद से कि कान में हूं, तो सॉन्ग प्ले हो जाता है, जैसे ही बाहर निकालो बिल्कुल सॉन्ग बंद हो जाएगा, यानी कि जो बर्ड्स है, वो ऑफ हो जाता है, तो ये एक फीचर अच्छा है, इन इयर डिटेक्शन आपको मिल रहा है, यानी कि जब भी आप यूज नहीं कर रहे हो और बर्ड्स बाहर पड़ा है, तो वो ऑन नहीं रहेगा वो ऑटोमेटिक से ऑफ हो जाएगा, जिससे कि जो बैटरी है, वो काफी ज्यादा सेव रहेगी।

Protaction 

ipx4 का प्रोटेक्शन है, अगर आप जिम के लिए रनिंग के लिए यूज़ करना चाहो डेफिनेटली आप इसको चेक आउट कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 3 Plus कम कीमत में बड़ी डिस्प्ले जानें

Battery

बैटरी बैकअप की अगर बात करे तो इसमें आपको 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, विथ कैसे और विथ बर्ड्स यानी कि सिंगल चार्जिंग के बाद में आप इसको 40 घंटे तक यूज कर पाओगे, एक बड पर अगर मैं बताऊं तो 7 घंटे के समथिंग का आपको बेकअप पर बड पर मिल मिल जाएगा, टाइप सी पोर्ट सपोर्टेड है, ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Conclusion

इस लेख में आपको अपकमिंग Earbuds की पूरी जानकारी दी है, यह earbuds Boat की तरफ से आ रहा है और इसकी प्राइस काफी कम रहने वाली है, यदि आप इसे लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा जल्द ही यह भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी।