Tech News

Oppo F27 Pro Plus 5G कम कीमत में IP69 वाटर रेजिस्टेंट, जाने खास फीचर्स

Oppo F27 Pro Plus : भारतीय बाजार में ओप्पो एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है, जी हां हाल ही में उनके द्वारा इस फोन के लॉन्च की सूचना दी गई है, इस फोन के मॉडल के बारे में भी खुलासा हो चुका है और फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर भी आ चुका है, फोन के क्या फीचर्स होने वाले हैं और फोन की क्या कीमत रहने वाली है, यह सभी जानकारी आप यहां प्राप्त करें।

ओप्पो कंपनी के द्वारा इस फोन को लांच किया जा रहा है और इस फोन की हाइलाइटिंग फीचर इसकी वाटर रेजिस्टेंट IP69 है, यह ip69 के साथ आने वाला पहला फोन होगा, एंड्रॉयड 14 के साथ यह फोन आने वाला है।

Oppo F27 Pro Plus Specifications

CameraRear 64MP+2MP & Front 8MP
Display Size6.78 Inches Curved (AMOLED FHD+ 1080 X 2436)
Battery5000mAh
Charger67W
USB PortType-c
Operating SystemV14
Network5G/4G/3G/2G
ColourDusk Pink / Midnight Navy

यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ आता है फोन में डुअल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है, वही इस फोन में पीछे की ओर 64mp + 2mp का कैमरा दिया गया है, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा अवेलेबल है।

फोन में 6.78 इंच की कर्व एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले में 120 हज का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है, टच परफॉर्मेंस भी इस फोन का अच्छा है, यह फोन Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है यह प्रोसेसर 6 नैनो मीटर पर बेस्ड है।

Oppo F27 Pro Plus का कीमत और लॉन्च तारीख

कीमत29,999 रुपये
लंच तारीख13 जून 2024
वेरिएंट / स्टोरेज8 GB RAM / 256 GB Storage
फिंगर प्रिन्ट सेन्सरYes In Display

Oppo F27 Pro Plus का फीचर्स

यह फोन काफी फीचर्स के साथ आता है जी हां सबसे पहले आपको फोन में एंड्रॉयड 14 मिल जाता है जो की शानदार है इसके अलावा फोन काफी आकर्षक है फोन में पीछे की ओर बगल लीटर मिलता है वही फोन डस्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ है, इस फोन में 5000mah की बड़ी बैटरी है इसके साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

फोन में कई सेंसर जैसे Fingerprint Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass दिए गए हैं, वाई-फाई 8 और ब्लूटूथ 5.3 के साथ यह फोन आता है, 3.5 एमएम जैक इस फोन में नहीं है, सिंगल लाउड स्पीकर इस फोन में दिया गया है।

इस फोन से 4K 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कि जा सकती हैं, वहीं फ्रंट कैमरा से 1080p 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाती है, इस फोन में 8GB रैम दिया गया है और 256 जीबी का एक बेहतरीन स्टोरेज दिया गया है, मेमोरी कार्ड सपोर्ट इसमें नहीं दिया गया है।

Related Articles