Tech News

Samsung Galaxy F15 5G ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी कीमत देखे

Samsung Galaxy F15 5G इन दिनों यह फोन काफी ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि फोन बेहद ही सस्ता है और फोन में फीचर्स की भरमार है, यह फोन सैमसंग की तरफ से आ रहा है, कम बजट के लोगों के लिए, यह फोन शानदार होने वाला है, इस फोन में धांसू फीचर्स दिए गए हैं, मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे का सेटअप और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

अगर आप भी Samsung Galaxy F15 के स्मार्टफ़ोन को खरीदने की सोच रहे है, तो आपको इसकी पूरी जानकारी जरुर लेनी चाहिए, इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Samsung Galaxy F15 5G Features And Specifications

बिल्ड डिजाइन की अगर बात करें, तो सैमसंग के फोन में जिस तरह के डिजाइन हमेशा आते हैं, वैसे ही इसमें भी टिपिकल सी डिजाइन है, बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है, ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, एलईडी फ्लैशलाइट और साथ ही फोन में सैमसंग की ब्रांडिंग मिलती है, दिखने में यह फोन ठीक-ठाक लगता है।

फोन में ड्यूल सिम का सपोर्ट मिलता है, दोनों ही सिम 5G को सपोर्ट करते हैं, साथ ही एसडी कार्ड का ऑप्शन भी मिल जाता है, यानी दो सिम और एसडी कार्ड को आराम से आप, इस फोन में चला सकते हैं, UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप और LPDDR4X रैम टाइप मिलता है।

फोन में सभी सेंसर को दिया गया है, इंक्लूडिंग साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक, इस फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है, स्पीकर की आवाज तेज है।

एंड्रॉयड वर्जन और यूआई कि हम अगर बात करें, तो आउट ऑफ़ द बॉक्स, इस फोन में एंड्रॉयड 13 मिलने वाला है और एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट जल्द ही दे दिया जाएगा, वन यूआई पर यह फोन रन करता है, इस फोन में 4 साल के OS अपडेट मिलते हैं, साथ ही 5 साल का सिक्योरिटी पैच मिलता है।

यह भी पढ़ें: धाकड़ स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G 64MP कैमरा के साथ लॉन्च

Display

इस फोन की डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो, डिस्प्ले इसमें काफी अच्छी दी गई है, जी हां सैमसंग की तरफ से इसमें S एमोलेड की पैनल दी गई है, यह पैनल काफी अच्छा है और जिस प्राइस पर यह डिस्प्ले ऑफर कर रहे हैं, वह काफी बेहतरीन है, 6.6 इंच का वॉटर ड्रॉप नोच के साथ में 90 हज रिफ्रेश रेट के साथ में सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Camera

कैमरा की अगर हम बात करें, बैक में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिलता है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, और दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है, और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

RAM And ROM

रैम और रोम की अगर हम बात करें, तो इस सैमसंग के फोन में 4 जीबी और 6GB रैम मिल जाता है, यानी फोन में परफॉर्मेंस में कोई परेशानी नहीं होने वाली है, अच्छी रैम मिल जाती है, यानी डेली टास्क में यह फोन काफी बेहतर चलने वाला है, अगर हम इस फोन की स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 128 जीबी की स्टोरेज मिल जाती है, इस स्टोरेज को एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

Processor

परफॉर्मेंस की अगर हम बात करें, तो Mediatek Dimensity 6100+ वाला एक 5g चिपसेट मिलता है, जो कि 6 एनएम टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है, और सारे 5g बैंड को, ये फोन सपोर्ट करता है।

Battery

बैटरी लाइफ की अगर हम बात करें, जो कि इस स्मार्टफोन का हाइलाइटिंग फीचर है, क्योंकि इस फोन के अंदर 6,00mah की एक बड़ी बैटरी मिलती है, फोन में टाइप सी पोर्ट दिया गया है, और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 25 वाट का एक फास्ट चार्ज दिया गया है, बॉक्स के अंदर यह चार्ज नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 12gb रैम के साथ Nothing Phone 2a 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Color Options Samsung Galaxy F15 5G

इस फोन तीन कलर में मिलते है, जी हां फोन में तीन कलर हैं Ash Black, Groovy Violet and Jazzy Green और तीनों ही कलर काफी शानदार है।

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Price

चलिए अब बात कर लेते हैं, इस फोन की क्या प्राइस होने वाली है, तो 4GB+128GB वाले, इस फोन की कीमत 12,999 है, फोन में बैंक ऑफर्स भी मिलते हैं, बैंक ऑफर्स के साथ, इस फोन में 1000 का डिस्काउंट मिल जाता है, फाइनल डिस्काउंट के बाद यह फोन 11,999 का मिल जाता है।

Samsung Galaxy F15 5G Details

Samsung Galaxy F15 Details
DisplaySuper AMOLED, 90Hz 6.6 inches Display 1080 × 2340 Pixels Resolution
CameraBack Camera:
50 MP (Wide)5 MP (Ultrawide)2 MP (Macro)1080p@30fps, gyro-EIS

Front Camera:
13 MP (Wide)1080p@30fps
RAM and ROM4Gb+128Gb
6Gb+128Gb
ProcessorMediatek Dimensity 6100+
Battery6,000mAh Lithium Battery – 25 Watt Fast Charging Support
Operating SystemAndroid V13
Color OptionsAsh Black
Groovy Violet and Jazzy Green
Price₹12,999 (₹1,000 Bank Discount)

प्रोस:

  1. फोन में 4 साल की os अपडेट और 5 साल की सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलती है।
  2. फोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है।
  3. इस फोन में अमोलेड डिस्पले मिल जाता है, 90hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  4. Mediatek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया गया है, परफॉर्मेंस डीसेंट मिल जाती है।
  5. फोन में बड़ी बैटरी यानी की 6,000mah की बैटरी दी गई है।

यह थी पूरी जानकारी इस फोन के बारे में, यदि आप इस फोन के बारे में और भी ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं, या आपके मन में कोई और सवाल आ रहे हैं, तो आप ऑफिशियल साइट पर जाकर, इस फोन से जुड़ी संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles