Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च होगा सबसे सस्ता फोल्ड फोन, फिचर्स करे हैरान जाने पुरी जनकारी

0
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo x fold 3 pro फोन आपको भारत के बाजारों में जल्दी देखने को मिलने वाला है वीवो की तरफ से एक और नया फोन लांच होने वाला है जो की अपने स्पेसिफिक के कारण लोगों के अंदर अपनी एक जगह बना लिया है इस फोन के अंदर आपको काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलने वाला है यह फोन फोल्डेबल होने वाला है और यह फोन जल्दी लॉन्च होने वाला है अपने भारत देश के बाजारों में।

हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि यह फोन कितने का है,और कब तक आपको देखने को मिलने वाला है,और इसके फीचर्स क्या-क्या है,यह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा।

इस फोन की सबसे कमाल फीचर के बारे में बात करें तो यह फोन काफी ज्यादा लाइट वेट है और इस फोन का डिजाइन काफी बेहतरीन है जो कि लोगों को काफी पसंद आने वाला है क्योंकि वीवो की तरफ से यह पहला फोन है जिसमें वह फोल्डेबल फोन को लांच कर रहा है और सैमसंग जैसी बड़ी फोल्डेबल कंपनी को टक्कर दे रहा है।

Vivo x fold 3 pro Features & Specification

यदि बात करें इस फोन के फीचर एंड स्पेसिफिकेशन की तो यह फोन काफी ज्यादा प्रीमियम लुक में आ रहा है इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स आने वाला है, और साथ ही साथ आपको इसमें हर तरीके के सेंसर भी देखने को मिल जाएगा। यह मोबाइल वॉटर रेजिस्टेंट IPX8 रेटिंग मिली हुई है।

Display

यदि बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन के अंदर डिस्प्ले काफी ही अच्छी आ रही है डिस्प्ले का साइज 16.59 cm (6.53 inch) देखने को मिलता है और साथ ही साथ रेजोल्यूशन आपको इसमें 2748*1172 pixels और डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको अमोलेड देखने को मिलता है और डिस्प्ले के अदर फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको 120Hz Refesh Rate और इसमें फुल एचडी प्लस देखने को मिलता है और डिस्प्ले की 4,500nits की पिक ब्राइटनेस काफी अच्छी है।

Camera

आपको इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमेरा है। आपको 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलने वाला है और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड के साथ आपको देखने को मिलेगा और 64 मेगापिक्सल (ZEISS) टैली फोटो सेंसर के साथ देखने को मिलने वाला है और तीन कैमरे के साइड में आपको फ्लैशलाइट भी देखने को मिलने वाला है और उसी के साइड में आपको वीवो की ब्रांडिंग भी देखने को मिल जाएगा। और यदि बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरा की तो 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है।

वीवो के इस फोल्डेबल फोन में आपको 4 के सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देखने को मिलता है और इसमें OIS 3X (optical zoom) मिल जाता है और साथ ही साथ आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है।

RAM And ROM

हम बात करें इस फोन के रैम और रोम की तो सिर्फ कंपनी ने इसे एक ही वेरिएंट में भारत के बाजार में उतारा है जो की 16GB+ 512gb का स्टोरेज देखने को मिलता है और इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।

Processor

यदि हम बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 देखने को मिलता है जो की काफी ही अच्छी है और साथ ही आपको इसमें octa core भी देखने को मिलता है जिसके कारण इस फोन की स्पीड अच्छी हो जाती है।

Battery

यदि हम बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5700 mAh की बैटरी देखने को मिलता है और कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह फोन इंडिया का पहला फास्ट चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन होने जा रहा है जो की 100 व्हाट और 50 व्हाट वायरलेस चार्ज की सपोर्ट के साथ आता है और यह फोन 100 व्हाट की मदद से यह फोन 15 मिनट में 50 परसेंट से ज्यादा चार्ज कर देगा।

Color Options Vivo X Fold 3 pro 5G

अब बात करते हैं कि यह फोन आपको कौन-कौन से कलर में देखने को मिलने वाला है तो आप लोगों को बता दूं कि यह फोन आपको सिर्फ एक ही कलर में देखने को मिलने वाला है जो की क्रिस्टल ब्लैक (Celestial Black) वेरिएंट में देखने को मिलेगा है और यह फोन भारत के बाजार में जल्दी आने वाला है।

Vivo X Fold 3 pro 5G Smartphone Price In India

यदि बात करें Vivo X Fold 3 pro 5G मोबाइल के बारे में तो यह फोन सिर्फ एक ही कलर में उतर गया है भारत के बाजारों में जो की क्रिस्टल ब्लैक कलर का है और साथ ही बात कर लेते हैं इस फोन के कीमत के बारे में तो पहले वेरिएंट यानी की 16GB + 512 GB वाला यह फोन आपको 1,59,999 रुपए में मिलने वाला है और अभी इस फोन की फ्री बुकिंग ग्राहकों के लिए किया जा रहा है यह फोन आपको सिर्फ अभी ऑनलाइन स्टोर पर देखने को मिलने वाला है।

Vivo X Fold 3 Pro Details

DisplayAmoled, 120Hz Flat Display
6.53 inches Display
2748 x 1172 Pixels FHD Pixels Resolution (4k)
CameraBack Camera:
50MP + 50MP + 64MP
50MP (Main Camera)
50MP (Wide Angle Camera)
64MP (Telephoto Camera)

Front Camera:
32MP (Front Camera)
Front Camera: 32MP (f/2.4 Aperture, Fixed Focus)
RAM and ROM16 GB RAM + 512 GB ROM
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 
Battery5700 mAh Battery
100W Flash Charge Supported, 50W Wireless Flash Charge
Operating SystemAndroid V14
Color OptionsCelestial Black
Price16+512 ₹1,59,999
CountryIndia

अगर आप भी Vivo के फोन को पसंद करते हैं और आप कोई नया फोन लेना चाह रहे हैं और यह सभी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए, किसी फोन की तरफ जाना चाहते हैं, तो आप इस फोन की तरफ बिल्कुल जा सकते हैं, यह फीचर्स इस फोन में काफी अच्छी प्राइस में मिल रही है और Vivo की ब्रांडिंग है, तो यह फोन काफी बेहतर रहने वाला है, डिजाइन भी काफी अच्छा इस फोन में नजर आने वाला है, तो डेफिनेटली आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं।