Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Cast, Release Date, Story

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu हाल ही में उल्लू की तरफ से इस सीरीज के पार्ट वन के ट्रेलर को रिलीज किया गया था और 12 तारीख को ही सीरीज के पहले पार्ट को भी रिलीज कर दिया गया है, पहले पार्ट में इसके कुल तीन एपिसोड रिलीज हुए हैं, जिसे लोगों ने बेहद ही पसंद किया है, अब इस सीरीज के पार्ट 2 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया क्या है, चलिए जानेंगे इस सीरीज को कब रिलीज किया जा रहा है और क्या स्टार कास्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं।

तो हेलो दोस्तों एक और नई सीरीज आ चुकी है, जी हां इस सीरीज का पहला पार्ट भी रिलीज हो चुका है और सीरीज उल्लू की तरफ से रहने वाली है और सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है, लगातार इस सीरीज के बारे में चर्चाएं चल रही है।

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 एक भारतीय भाषा, रोमांस, ड्रामा, सीरीज़ है, इस सीरीज़ में मुख्य अभिनेत्री Kavita Radheshyam, Sharanyajit Kaur, Rekha Mona Sarka हैं, यह Ullu ओरिजिनल की एक वेब सीरीज है।

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Story

यह जो सीरीज है, यह काफी डिमांड सीरीज है, लगभग 1 साल के बाद इस सीरीज को रिलीज किया गया है, आपको बता दे यह सीरीज इतना ज्यादा पॉपुलर है, कि इस सीरीज की अब तक तीन सीजन को रिलीज किया जा चुका है, फाइनली लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज के सीजन 4 की भी अनाउंसमेंट करी गई और इस सीजन के पहले पार्ट को भी रिलीज किया गया, तो क्या कुछ बदलाव किए गए हैं इस सीरीज में और भी नए स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं।

इस सीरीज में आपको तीन एक्ट्रेस नजर आने वाली है,  तो जो आप एक्सपेक्ट कर रहे हैं सीरीज से, आपको यह जरूर मिलने वाला है, यह सीरीज आपकी उम्मीदों पर खराब उतरेगा, इस सीरीज में कास्टिंग काफी बेहतरीन लेवल की की गई है और सीरीज कहीं से भी आपको बोर नहीं करेगी, Sharanyajit Kaur और Rekha Mona Sarka इस सीरीज में नजर आ रही है और इन दोनों ने इस सीरीज में अपना बेस्ट दिया है।

तो अब इस सीरीज का पार्ट 2 भी रिलीज किया जा रहा है, जी हां हाल ही में इस सीरीज का पार्ट एक को रिलीज कर दिया गया है और अभी इस सीरीज की कहानी खत्म नहीं हुई है, जी हां इस सीरीज की स्टोरी को लगभग 7 एपिसोड में खत्म किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Andhadhundh 3 Primeshots Cast, Release Date, Story

Story Summary: चलिए अब इसी सीरीज की स्टोरी के बारे में बात कर लेते हैं, तो जो लोग इनकी सीरीज को देखते हैं उन्हें तो पता ही चल चुका होगा, इस सीरीज का पार्ट एक रिलीज हो चुका है, काफी लोगो को स्टोरी का अंदाजा भी लग चुका होगा, फिलहाल अब पार्ट 2 में इस स्टोरी को आगे दिखाया जाएगा और इस स्टोरी को यहीं खत्म कर दिया जाएगा। 

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Cast

  • Kavita Radheshyam – Kavita Bhabhi
  • Sharanyajit Kaur – Menka
  • Rekha Mona Sarka – Ragini Chopra
  • Nishant Pandey – Ajay

इस सीरीज में तीन एक्ट्रेस है, तो आप इस सीरीज से काफी ज्यादा उम्मीदें रख सकते हैं सीरीज काफी हिट रही है और यह पार्ट 2 भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है, इस सीरीज की कहानी भी काफी जबरदस्त है।

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Details

TitleKavita Bhabhi
Season 4 Part 2
PlatformUllu Original
Total Episode7 Episode Released
Actress NameKavita Radheshyam
Sharanyajit Kaur
Rekha Mona Sarka
LanguageHindi
Release Date15 March 2024

Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Web Series Review

फाइनली बहुत दिन के बाद हम लोगों को कविता भाभी का सीजन फोर देखने को मिलने वाला है, कुछ महीने पहले इस सीरीज कि डिमांड उठी थी कि हम लोगों को कविता राधेश्याम को फिर से उल्लू पर देखना है, फाइनली बहुत दिन के बाद ही सही लेकिन कविता राधेश्याम अपनी कविता भाभी सीरीज को लेकर लौट चुके हैं।

सीरीज में जरूर मजा आएगा क्योंकि हम लोग कविता राधेश्याम को अच्छे से जानते हैं, यह अपनी सीरीज में एकदम अलग लेवल की होती हैं और तो और यह अकेले सिर्फ मजा देने नहीं आ रही है, इनके साथ काफी दिनों के बाद हम लोगों को सारनिया जीत कौर भी देखने को मिलेंगी, जी हां सारनिया जीत कौर भी इस सीरीज में आप लोगों को देखने को मिलेंगी।

पिछले सीजन की तरह ही इस सीरीज में आप लोगों को स्टोरी देखने को मिलेगी, तो यहां पे स्टोरी पर आप लोग फोकस मत करना फोकस करना है तो सिर्फ और सिर्फ सीरीज की एक्ट्रेस में वही आप लोगों को सिर्फ मजा देंगी।

आप लोग अच्छे से जानोगे स्टोरी में कोई भी चेंजेज नहीं ज्यादा किया गया हैं, बस वही टेलीफोन में लोगों को मजे दिए जाते हैं और लड़कियों को अपनी ओर खींचती है, कविता भाभी बस आप लोगों ने इतना ही देखा होगा सेम इसमें भी आप लोगों को वैसा ही देखने को मिलेगा।

RELATED POST'S

LATEST STORIES