About Us
Tech2Gud (टेक 2 गुड ) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है, टेक 2 गुड का मुख्य उद्देश्य है, ताज़ा टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को सबसे तेज सबसे पहले रीडर तक पहुँचाना, इस टेक 2 गुड ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है, टेक 2 गुड का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार पढ़ने वाले लोगो का एक वफादार आधार बनाना है, हम सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
टेक 2 गुड की कहानी
इस साइट को इसलिए बनाया गया है, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेक 2 गुड के कैटिगरी से जुड़ी जानकारी को दे सके, जानकारी को पूरी तरीके से चेक करने के बाद ही प्रदान करना, हमारा उद्देश्य है, कि हम आप तक सही जानकारी को पहुंचा सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारे इस साइट से सही जानकारी मिले।
इस वेबसाइट की कैटेगरी
- टेक्नोलॉजी
- गैजेट्स
- योजना
- टेक न्यूज़
लेखक और फाऊंडर
सोनू एक ब्लोगर है, जिन्हें मोबाइल से जुड़ी जानकारी को लेकर अनुभव है, साथ ही यह Technology मे भी रुचि रखते हैं, सोनू इस साइट के फाउंडर है, पिछले कुछ सालों मे उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के साइट पर कार्य किया गया है और यह साइट भी उनमें से एक है।