Vivo T3 5G Anti-Flicker Camera के साथ हुआ लॉन्च जाने कीमत

Vivo T3 5G भारतीय बाजार में Vivo ने अपना एक नया फोन लॉन्च कर दिया है, स्पेक्स भी आ चुके है, प्राइस पॉइंट भी आ चुकी है, सारी चीजों के बारे में बताने वाला हूं, हाल ही में इस फोन को लांच किया गया है।

इस फोन की सबसे हाइलाइटिंग फीचर की अगर हम बात करें, तो फोन में Anti-Flicker कैमरा नजर आ रहा है, वही इस फोन का डिजाइन काफी बेहतरीन है, सोनी कैमरा के साथ यह फोन आता है और इस फोन की कीमत बेहद ही काम है, अपने कम प्राइस के कारण यह फोन काफी ज्यादा सुर्खियों में है, चलिए जानते हैं, इस फोन की सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo T3 5G Features & Specifications

बिल्ड डिज़ाइन फर्स्ट लुक की बात करें, तो बॉक्सी टाईप का एक डिजाइन मिलता है, पीछे की साइड आपको तीन कमरे का सेटअप मिलता है, वही एक फ्लैशलाइट भी मौजूद है, और नीचे की साइड में vivo की ब्रांडिंग मिल जाती है।

हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, Android 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स आने वाला है, फनटच ओएस पर रन करता है, फोन के साथ 2 साल की एंड्राइड अपडेट मिलती है, वही 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी दी गई है, सेंसर्स यहां पर आपको सारे देखने को मिल जाते हैं।

IP54 का वाटर एंड डस्ट प्रोटेक्शन मिल जाता है, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक का फीचर, 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं मिलता है, लेकिन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट यहां पर दिया गया है।

Display

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें, तो 6.67 इंचेस का 120hz का एक अमोलेड डिस्पले नजर आता है, यह डिस्प्ले एक सेंटर पंच होल डिस्प्ले है, जो रेजोल्यूशन है, वो आपको फुल एचडी प्लस का देखने को मिलता है, डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है, आउटडोर और इंडोर में आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होने वाली है, 1800 nits की पिक ब्राइटनेस इस डिस्प्ले में आपको मिलने वाली है।

Vivo T3 5G 2024

360Hz का टच सैंपलिंग रिस्पांस मिलने वाला है, एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है, वही डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए डीटी स्टार 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़े: Moto Edge 50 Fusion 5G भारत में लॉन्च, जाने गजब के फीचर्स

Camera

कैमरा की अगर हम बात करें, तो आपको बैक में ट्रिपल कैमरे का सेटअप मिल जाता है, जो प्राइमरी सेंसर है वो आपको 50 मेगापिक्सल का मिलता है, Sony IMX882 OIS सेंसर है, 2mp का बोकेह कैमरा मिल जाता है, और एक फ्लिकर सेंसर भी दिया गया है, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

बैक कैमरे से 4K 30 एफसी पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है वहीं अगर हम फ्रंट कैमरे की बात करें तो 1080p 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

RAM And ROM

इस फोन के रैम और रोम की बात करें, तो बेस वेरिएंट 8GB और 128gb से स्टार्ट होता है, दूसरा जो अपर वेरिएंट मिलता है, उसमें 8GB की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है, वही वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है, ufs2.1 का स्टोरेज टाइप और Lpddr4x वाला रेम टाइप दिया गया है।

Processor

परफॉर्मेंस की अगर हम बात करें, स्मार्टफोन का हाइलाइटिंग फीचर है, क्योंकि यहां पर आपको मीटेक का Mediatek Dimensity 7200 वाला 5g चिपसेट मिलता है, जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड है, अंतुतु स्कोर आपको 7 लाख के ऊपर देखने को मिल जाता है, तो परफॉर्मेंस ये प्राइस पॉइंट पे काफी बढ़िया लेवल की आपको देखने को मिल जाती है।

Battery

बैटरी लाइफ की अगर हम बात करें, तो आपको 5000mah की बैटरी मिलती है, टाइप सी पोर्ट के साथ में डिवाइस सपोर्ट करता है, 44 वाट की फास्ट चार्जिंग को और डब्बे में आपको फास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है, सो गाइज ये ओवरऑल आपको कंप्लीट स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं।

Color Options Vivo T3 5G

चलिए अब बात करते हैं, इस फोन के कलर के बारे में किस-किस कलर में यह फोन आने वाला है, तो Cosmic Blue and Cystal Flake मे यह फोन भारतीय बाजार में आने वाला है।

Vivo T3 5G

यह भी पढ़ें: धाकड़ स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G 64MP कैमरा के साथ लॉन्च

Vivo T3 5G Smartphone Price

चलिए बात कर लेते हैं, कि भारतीय बाजार में इस फोन की क्या कीमत होने वाली है, तो पहले वेरिएंट यानि की 8GB+128GB वाले फोन की कीमत 19,999 है, वही 8GB+256GB वाले फोन की कीमत 21,999 है, ₹2000 का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

Vivo T3 5G Details

DisplayAmoled, 120Hz Flat Display
6.67 inches Display
1080×2400 Pixels Resolution
CameraBack Camera:
50MP (Wide)
2MP (Ultrawide)
2MP (Anti-flicker)

Front Camera:
16MP (Wide)
1080p 60 fps FHD+
RAM and ROM8Gb+128Gb
8Gb+256Gb
ProcessorMediaTek Dimensity 7020 
Battery5,000mAh Lithium Battery
44 Watt Fast Charging
Operating SystemAndroid V14
Color OptionsCosmic Blue
Cystal Flake
Price8+128 ₹19,999
8+256 ₹21,999

अगर आप भी Vivo के फोन को पसंद करते हैं और आप कोई नया फोन लेना चाह रहे हैं और यह सभी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए, किसी फोन की तरफ जाना चाहते हैं, तो आप इस फोन की तरफ बिल्कुल जा सकते हैं, यह फीचर्स इस फोन में काफी कम प्राइस में मिल रही है और Vivo की ब्रांडिंग है, तो यह फोन काफी बेहतर रहने वाला है, डिजाइन भी काफी अच्छा इस फोन में नजर आने वाला है, तो डेफिनेटली आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं।

RELATED POST'S

LATEST STORIES