Lava Blaze Curve 5g भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है, जी हां आज ही के दिन यानी कि दोपहर 12:00 इस फोन को लांच कर दिया जाएगा, इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे कि यह फोन किस प्राइस पर होने वाला है और यदि आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इस फोन से जुड़ी जानकारी को जरूर से ले सकते हैं, यह जानकारी आप सभी के काम आने वाला है।
यदि आपका बजट बेहद ही काम है और आपका बजट 18000 के अंदर है और आप एक अच्छा एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए काफी बेहतर होने वाला है, Lava इंडियन ब्रांड है, इसके अलावा इस फोन में कई ऐसे तगड़े फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके डेली लाइफ को तो आसान करते ही हैं, और आप इसमें और भी हैवी टास्क भी कर सकते हैं।
तगड़ी पिक्चर्स, इस फोन में एक अमोलेड डिस्पले मिलेगा, बढ़िया कैमरा मिलेगा और एक बढ़िया प्रोसेसर भी मिलेगा, यानी हैवी टास्क करने के लिए यह फोन काफी अच्छा होने वाला है, कैमरे पॉइंट ऑफ व्यू से भी यह फोन काफी अच्छा है, पिक्चर और वीडियो क्वालिटी के लिए एमोलेड कर्व डिस्प्ले दिया गया है।
Lava Blaze Curve 5G Features And Specifications
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें, तो बैक साइड में गिलास दिया गया है और ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, एक फ्लैशलाइट दिया गया है और Lava की ब्रांडिंग है, इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा है फ्रंट में एक कर्व डिस्प्ले मिलेगा।, इस फोन में एचडीआर 10 का भी सपोर्ट मिलने वाला है, इस फोन में कलर्स और ब्राइटनेस भी काफी बढ़िया देखने को मिलेगा, फोन के बैजेल्स काफी पतले हैं।
इस फोन में 3.5 एमएम जैक नहीं मिलेगा, वही हम वाटर रेसिस्टेंट ही बात करें, तो यह फोन वाटर रेसिस्टेंट प्रूफ भी नहीं है, लेकिन इस फोन में स्पीकर काफी अच्छे मिल जाते हैं जी हां इस फोन में Dolby Atmos, Dual Stereo Speakers दिया गया है, इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 दिया गया है, 950 nits Brightness है, HDR10+ and Widevine L1 का सपोर्ट मिल जाता है, फोन में ड्यूल सिम और एसडी कार्ड को लगाया जा सकता है, इस फोन में आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Oneplus Nord CE4 5G तगड़ा फोन Sony Camera के साथ गजब फीचर्स
Display
डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो इस फोन में एक फुल एचडी कर्व अमोलेड डिस्पले दिया गया है, 6.78 inches किया डिस्प्ले है और 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, मतलब डिस्प्ले काफी बेहतर इस फोन में आपको मिलने वाला है, डिस्प्ले से आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है।
Camera
इस फोन में कैमरा काफी बेहतर दिया गया है, ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया क्या है, वहीं दूसरे कैमरा जो है 8 मेगापिक्सल का मिलता है और तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का मिलता है, फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है, 1080p 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों ही कमरे से वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है, वही बैक कैमरे में 4K सपोर्ट भी मिलता है, मतलब 4K फुल एचडी में आप वीडियो रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।
RAM And ROM
इस फोन की रैम और रम की बात करें तो फोन में काफी अच्छी रैम और रोम दी गई है, फोन में LPDDR5 का रैम सपोर्ट और UFS 3.1 रोम सपोर्ट मिल जाता है, फोन में 8GB रैम मिल जाता है और इस रैम को बढ़ाया भी जा सकता है, वहीं अगर इस फोन की स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 256 जीबी स्टोरेज मिलने वाला है।
Processor
चलिए अब इस फोन की परफॉर्मेंस की बात कर लेते हैं तो इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए एक दमदार चिपसेट का प्रयोग किया गया है जी हां इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का प्रयोग किया गया है, जो 6 नैनोमीटर पर बना हुआ है, मतलब इस फोन में परफॉर्मेंस की किसी भी तरह की कमी नहीं होने वाली है, हैवी टास्क इस फोन में आसानी से किया जा सकते हैं, वहीं अगर हम गेमिंग की बात करें, तो इसमें अच्छी खासी गेमिंग भी आप आराम से कर लेंगे, इस प्रोसेसर का अंतुतु स्कोर जो है 5,50,000 तक आता है।
Battery
इस फोन में आपको 5000mah की बैटरी दिया गया है साथ मे इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है और यह फास्ट चार्जर डब्बे के अंदर ही आने वाला है, चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट भी मौजूद है, और फोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा रहने वाला है।
Color Options Lava Blaze Curve 5G
वहीं अगर हम इस फोन के कलर की बात करें तो, फिलहाल में इस फोन में सिर्फ Blue और ब्लैक कलर ही नजर आ रहा है, बाकी फोन लांच होने के बाद और अधिक कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।
Lava Blaze Curve 5G Smartphone Price
चलिए अब इस फोन की प्राइस के बारे में जान लेते हैं, आज ही के दिन यह फोन लॉन्च हो रहा है और किस प्राइस पर यह फोन रहने वाला है, तो बेस वेरिएंट 8+128GB वाले फोन का प्राइस लगभग 17,999 रुपए रहने वाला है और इस फोन में बैंक डिस्काउंट भी मिलने वाले हैं, बैंक डिस्काउंट के बाद यह फोन 17,000 के अंदर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी कीमत देखे
Lava Blaze Curve 5G Details
Display | Curve Amoled 120Hz 6.78 inches Display 1080 × 2460 Pixels Resolution |
Camera | Back Camera: 64 MP (Wide) 8 MP (Ultrawide) 2 MP (Macro) 1080p 30 fps FHD, 4K 30 fps UHD Front Camera: 16 MP (Wide) 1080p @ 30 fps FHD |
RAM and ROM | 8Gb+128Gb 8Gb+256Gb |
Processor | Mediatek Dimensity 7050 |
Battery | 5,000mAh Lithium Battery 33 Watt Fast Charging Support |
Operating System | Android V13 |
Color Options | Blue Black |
Price | ₹17,999 (Bank Discount Available) |
प्रोस:
- इस फोन में अमोलेड डिस्पले मिल जाता है, 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
- फोन में 64 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है।
- Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया गया है, परफॉर्मेंस डीसेंट मिल जाती है।
- एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- 5,000mah की बैटरी दी गई है, बैकअप काफी अच्छा होने वाला है।
इस आर्टिकल में आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है, यदि आप यह फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके बेहद ही काम आएगी, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।