OTT News

Luteri Part 2 Kangan Cast, Review, Story 2024

Luteri Part 2 Kangan हाल ही में इस सीरीज के पार्ट 1 के ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिस दौरान इस सीरीज की रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी गई थी, लेकिन कुछ प्रॉब्लम के कारण, इस सीरीज को डिले कर दिया गया और फाइनली इस सीरीज को 22 तारीख के दिन रिलीज किया गया है।

वेब सीरीज का पार्ट 2 कब आने वाला है और सीरीज में कौन-कौन से एपिसोड नजर आने वाले हैं और सीरीज में कौन कास्ट के रूप में नजर आ रहे हैं, यह सभी जानकारी इस लेख में है, जैसा कि आप सभी को पता चल चुका होगा कि पार्ट वन रिलीज हो चुका है और पार्ट वन में हमें तृप्ति बेरा और पायल पाटिल मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई है, वहीं इनमें और भी एक्टर और एक्ट्रेस नजर आ रहे हैं, अब पार्ट 2 को कब रिलीज किया जा रहा है, चलिए जानते हैं।

Luteri Part 2 Kangan Story

इस सीरीज के ट्रेलर के रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका था, लेकिन किसी भी तरह की इस सीरीज के बारे में अपडेट नहीं दी गई थी, जी हां सीरीज की रिलीज डेट 15 तारीख थी, लेकिन उसे समय सीरीज को रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन फिर इनके द्वारा एक और ट्रेलर को रिलीज किया गया, जिसमें रिलीज डेट को चेंज कर दिया गया।

जी हां पार्ट वन को 22 तारीख को रिलीज किया गया, वहीं अब इस सीरीज के रिलीज होते ही लोग के मन में यह सवाल आ रहा है कि इसके पार्ट 2 को कब रिलीज किया जाएगा, क्योंकि इस सीरीज का स्टोरी अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी सिर्फ दो ही एपिसोड को रिलीज किया गया है, जिसमें सिर्फ स्टोरी की कुछ ही कहानी नजर आई है।

यह भी पढ़ें: Malik Part 2 Jalva Review, Cast, Story

Story Summary: चलिए अभी सीरीज के स्टोरी के बारे में बात कर लेते हैं, इस सीरीज में एक एवरेज से स्टोरी मिलेगी जैसे कि एक सीरीज आई थी उल्लू के द्वारा “चीज केक” इस तरह की इस सीरीज में भी स्स्टोरी हमें नजर आने वाली है, एक डीसेंट सी स्टोरी मिलेगी और जितना आप इस सीरीज से एक्सपेक्ट करते हैं, उतना आपको नहीं मिलेगा, लेकिन जी हां यह सीरीज आपको कहीं से भी बोर नहीं करेगी।

Luteri Part 2 Kangan Cast

Luteri Part 2 Kangan Cast
  • Payal Patil
  • Tripti Berra

कंगन एंटरटेनमेंट वालों की तरफ से ऐसा लग रहा है कि इन्होंने पायल पाटिल को हमेशा के लिए कास्ट कर लिया है जी हां आए दिन उनकी तरफ से जो भी सीरीज रिलीज हो रही है, हमें उसमें पायल पाटिल तो जरूर नजर आते ही आती है और ऐसे में इस सीरीज में भी पायल पाटिल नजर आ रही है।

हालांकि एक और एक्ट्रेस को इस सीरीज में कास्ट किया गया है, जी हां सीरीज में तृप्ति बेरा को भी कास्ट किया गया है, सीरीज में दो एक्ट्रेस है, तो सीरीज काफी मजेदार होने वाली है और इसके अलावा, इन दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाती है, तो इस सीरीज में इन दोनों के आने से ही चार चांद लग जाते हैं, वहीं सीरीज काफी ज्यादा हिट भी हो रही है, अब लगातार इस सीरीज के पार्ट 2 का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kavita Bhabhi Season 4 Part 2 Ullu Cast, Release Date, Story

Luteri Part 2 Kangan Details

TitleLuteri Part 2
PlatformKangan Original
Total Episode3,4 Ep Released
Actress NamePayal Patil
Tripti Berra
LanguageHindi
Release Date29th March 2024

Luteri Part 2 Kangan Web Series Review

चलिए अब सीरीज के रिव्यु के बारे भी बात कर लेते हैं, सीरीज के रिव्यू में काफी पॉजिटिव और नेगेटिव फीडबैक आ रहे हैं जी हां सीरीज को कुछ लोगों के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग पायल पटेल को बार-बार सीरीज में देखकर ऊब चुके हैं जी हां लगातार इनके द्वारा जो भी सीरीज को रिलीज किया जा रहा है उसमे पायल पाटिल नजर आ रही है, एक एवरेज स्टोरेज मिली है और स्टोरी काफी डीसेंट है।

कुछ अपडेट के द्वारा हमें पता चला है कि और भी अपकमिंग इनके द्वारा रिलीज की जा रही है, जिनमें पायल पाटिल नजर नहीं आएंगे, जी हां इस बार इनके द्वारा भारतीय झा को कास्ट किया गया है, तो उनके द्वारा भारतीय झा के दो से तीन सीरीज को रिलीज किया जाएगा, यह रिलीज डेट जहां तक है, अप्रैल के महीने में ही होने वाला है, तो आप कितने एक्साइटेड हो इन सभी सीरीज के लिए।

इस सीरीज के पार्ट वन को रिलीज किया जा चुका है, जिसमें दो एपिसोड को रिलीज किया गया है, वहीं इसके पार्ट 2 को भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा, जिसमें दो और एपिसोड रिलीज होंगे, कुल इस सीरीज में 4 एपिसोड रहने वाले हैं और पार्ट 2 अप्रैल के महीने में हमें नजर आ सकता है।

Related Articles