Friday, January 3, 2025
HomeTech NewsXiaomi 14 Lite 5G शाओमी यूजर के लिए आया ये स्मार्टफ़ोन, देखे

Xiaomi 14 Lite 5G शाओमी यूजर के लिए आया ये स्मार्टफ़ोन, देखे

Xiaomi 14 Lite 5G, की अनाउंसमेंट हो चुकी है, Xiaomi की तरफ से 2 साल पहले, xiaomi 11 Lite लॉन्च किया गया था, लेकिन उसके बाद से लाइट सीरीज भारत में देखने को नहीं मिला है, लेकिन अब खुशखबरी की बात यह है, कि भारतीय बाजार में अब इनके लाइट सीरीज की फिर से शुरुआत हो चुकी है।

जी हां बहुत जल्द ही Xiaomi के तरफ से एक नए फोन को लॉन्च किया जा रहा है, इस फोन की अनाउंसमेंट तो हो चुकी है, लेकिन इस फोन में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और किस प्राइस पर यह भारतीय बाजार में लांच होने वाली है, यह सभी जानकारी इस लेख में है।

Highlights Features

  • Battery – 5000 mAh
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2
  • Front Camera – 32 MP +8 MP
  • RAM – 8 GB & 12 GB
  • Rear Camera – 50 MP + 8 MP + 2 MP
  • Display – 6.55 inches Amoled Curve

Xiaomi 14 Lite 5G Features & Specifications

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी की अगर बात करें, तो फिलहाल इस फोन के किसी भी इमेज को अभी शेयर नहीं किया गया है, लेकिन एक ब्लूप्रिंट आ चूका है, इस प्रिंट को देखकर डिजाइन कन्फर्म हो जाता है, और लास्ट कुछ ईयर से अगर बिल्ड क्वालिटी को फॉलो किया जाए, तो बिल्ड क्वालिटी भी आपको अच्छा मिलने वाला है।

फुल ग्लास बिल्ड आपको मिलेगा, ग्लास फ्रंट रहेगा, ग्लास बैक रहेगा, प्लास्टिक का फ्रेम मिलेगा, फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा, साथ ही साथ ip54 की रेटिंग मिलेगी, तो डस्ट एंड स्प्लैश प्रोटेक्शन भी आपको मिलेगा, बिल्ड क्वालिटी बढ़िया रहने वाली है।

डिजाइन की अगर बात करें, बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलेगा, जहां पर तीन कैमरा की हाउसिंग रहेगी, साथ ही में एलईडी फ्लैश आपको मिलेगा, Xiaomi कि ब्रांडिंग नीचे कि साइड मिलेगा, फ्रंट में डुअल पिल होल दिया गया है, दो कैमरे की हाउसिंग है।

Xiaomi 14 Lite 5g Launch Data in India

टाइप सी वाला पोर्ट मिलेगा, स्लिम फोन रहेगा, 3.5mm जैक आपको नहीं मिलने वाला है, सिक्योरिटी प्राइवेसी और सेंसर्स की अगर बात करें, तो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर रहेगा, फेस अनलॉक ऑप्शन आपको मिलेगा, सारे सेंसर्स आपको मिलेंगे, आईआर ब्लास्टर भी मिलेगा, एनएफसी भी आपको मिलेगा।

Android v14 आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा, ओवरऑल सॉफ्टवेयर का एक्सपीरियंस अच्छा रहता है, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स आपको मिलेंगे अच्छी खासी ट्यूनिंग के साथ में अच्छे खासे लाउड रहेंगे, दो ननो सिम आप लगा पाएंगे, लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन आपको नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 5G Anti-Flicker Camera के साथ हुआ लॉन्च जाने कीमत

Display

इस फोन मे 6.55 इंचे का डिस्प्ले मिल सकता है, जो एक अच्छे साइज का डिस्प्ले है, 1.5k रेजोल्यूशन मिलेगा, 12 बिट का एमोलेड पैनल आपको मिलेगा, मतलब कलर डेप्थ आपको तगड़ी मिलेगी, 68 बिलियन के आसपास आपको कलर्स देखने के लिए मिलेंगे, 

डिटेल्स आपको अच्छी मिलेंगी, 452 पीपीआई के आसपास आपको पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी, एचडीआर 10+ का भी सपोर्ट, इस फोन में मिलने वाला है, 1,800 nits की पिक ब्राइटनेस मिल जाती है, आउटडोर और इंडोर विजिबिलिटी काफी अच्छी रहेगी और इस डिस्प्ले में 120hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Camera

तीन कैमरा के सेटअप पीछे की तरफ रहेगा, दो कैमरा के सेटअप आगे की तरफ रहेगा, पीछे के कैमरा की अगर बात करें, तो 50+8+2 मेगापिक्सल के तीन कैमरा पीछे की तरफ रहेंगे, रियर कैमरा से आप 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर।

सेल्फी कैमरा की अगर बात करें, तो फ्रंट में आपको 32 + 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, 32 मेगापिक्सल्स का प्राइमरी कैमरा होगा, साथ ही साथ 8 मेगापिक्सल्स का आपको अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया जाएगा, डुअल सेल्फी भी आपको मिलेगी, और सेल्फी कैमरा से भी आप 2K में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर।

RAM And ROM

Xiaomi 14 Lite 5g

स्मार्टफोन जो है, 8+ 128 से स्टार्ट होगा, 8+ 256, 12+256 ऐसे करके तीन वेरिएंट्स हो सकते हैं, UFS 4.0 दिया गया है।

Processor

परफॉर्मेंस की अगर बात करें, तो यहां पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जैन 3 प्रोसेसर है, यह चिपसेट 4 नैनोमीटर पर बना हुआ है, यह चिपसेट काफी अच्छा एनर्जी एफिशिएंट रहने वाला है, 2.9hz कि पिक क्लाउड स्पीड मिल जाती हैं।

परफॉर्मेंस आपको अच्छी मिलने वाली है, मल्टी टास्किंग बढ़िया हो जाएगी, गेमिंग ग्राफिक्स को संभालने के लिए 735 जीपीयू मिलेगा, जो कि गेमिंग आपको अच्छी करा देगा, साथ ही साथ LPDDR5 रैम मिल सकता है, UFS4.0 का स्टोरेज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Infinix Note 40 Pro Plus 5G भारत में लॉन्च, 108 कैमरा जानें

Battery

इस फोन में आपको 5000mah की बैटरी मिलेगी, तो बढ़िया साइज की बैटरी रहेगी, 4 नैनोमीटर का एनर्जी एफिशिएंट चिपसेट रहेगा, एमोलेड का डिस्प्ले रहेगा 5000mah की बैटरी रहेगी, कॉमिनेशन अच्छा है, बैकअप आपको अच्छा मिलेगा।

नॉर्मली स्विच पर सवा दिन के आसपास का बैकअप आप निकाल पाएंगे, सात से आठ घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम आपको मिल जाएगा, 67 वाट की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करेगा, 67 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर ही दिया जाएगा, बैटरी मॉड्यूल की बात करें बैटरी का साइज अच्छा है, बैकअप अच्छा है, चार्जिंग स्पीड अच्छी है।

Color Options Xiaomi 14 Lite 5G

कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में तीन कलर का ऑप्शन दिया गया है, जी हां इस फोन को तीन कलर में आप ले पाएंगे, Black, Pink, Blue.

Xiaomi 14 Lite 5G Smartphone Price

भारतीय बाजार में इस फोन की क्या प्राइस होने वाली है तो कुछ सूत्रों के मुताबिक इस फोन की प्राइस लगभग 35 से 40000 के बीच में रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: Moto Edge 50 Fusion 5G भारत में लॉन्च, जाने गजब के फीचर्स

Xiaomi 14 Lite 5G Details

DisplayAmoled, Pill Hole 120Hz Curved 
6.55 inches Display
1080×2400 Pixels Resolution
CameraBack Camera:
50MP (Wide)
8MP (Ultrawide)
2MP (Depth)

Front Camera:
32 MP (Wide)
8 Mp ( Ultrawide)
2K 30 fps FHD+
RAM and ROM8Gb+128Gb
8Gb+256Gb
12Gb+256
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Battery5,000mAh Lithium Battery
67 Watt Fast Charging
Operating SystemAndroid V14
Color OptionsBlack, Pink, Blue
Price8+128 ₹34,999
8+256 ₹35,999
12+256 ₹36,999
(Bank Discount Available)

यदि आप एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए बजट सीरीज में काफी अच्छा रहने वाला है, जल्द ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, तो इस फोन के लिए आप इंतजार कर सकते हैं।

Sonu Panchal
सोनू एक ब्लोगर है, जिन्हें मोबाइल से जुड़ी जानकारी को लेकर अनुभव है, साथ ही यह Technology मे भी रुचि रखते हैं, सोनू इस साइट के फाउंडर है
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments