Gadgets

स्टील सी मजबूती के साथ Cult Active TR हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

Cult Active TR : आपका बजट कम है और आप एक प्रीमियम लेवल का स्मार्ट वॉच लेने का सोच रहे हैं यह लेख आपके लिए शानदार होने वाला है, आपका बजट लगभग 1,200 से 1,300 का है और आपको प्रीमियम स्मार्टवॉच चाहिए प्रीमियम डिजाइन चाहिए बढ़िया फीचर्स चाहिए।

हाल ही में Cult स्मार्ट वॉच कंपनी की तरफ से एक नई अपकमिंग स्मार्टवॉच की अनाउंसमेंट की गई है, इस स्मार्ट वॉच का नाम Cult Active TR होने वाला है और जल्दी यह भारत में लॉन्च किया जा रहा है, इस वॉच में प्रीमियम डिजाइन, प्रीमियम फिनिश, स्टेनलेस स्टील की बॉडी मिलेगी

इस स्मार्ट वॉच की लॉन्चिंग प्राइस 1,300 रुपए रहने वाला है, यह 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है, फ्लिपकार्ट पर यह दिन में 12:00 बजे आपके लिए अवेलेबल हो जाएगा।

Cult Active TR Details

  • इस स्मार्ट वॉच की हाइलाइटेड फीचर्स की बात करें, स्मार्ट वॉच में एक अच्छा डिस्प्ले दिया गया है, यह टीएफटी डिस्पले है और 500 nits कि पिक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • स्मार्ट वॉच में 100 से प्लस वॉच फेसेज अवेलेबल है।
  • डिजाइन काफी अच्छा मिलता है इस स्मार्ट वॉच में, राउंड वॉच है विथ फंक्शनल क्राउन, स्टेनलेस स्टील की बॉडी मिल जाती है।
  • Ai वॉइस असिस्टेंट मिल जाता है।
  • ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है।
  • हेल्थ मॉनिटरिंग के सभी फीचर्स दिए गए हैं।
  • 7 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है।

Design

प्रीमियम डिजाइन है, काफी बढ़िया देखने में लगता है, और मेटलिक फिनिश है, स्टेनलेस स्टील का बिल्ड है सभी कुछ आपको मिल जाता है, मल्टीपल कलर्स है जो आपको पसंद आ रहा हो वो आप ले सकते हैं, स्मार्ट वॉच का डिजाइन प्रीमियम दिया गया है, वही मेटल फ्रेम के साथ एक आकर्षक लुक देता है।

यदि आप इस स्मार्ट वॉच को पहनते हो, तो आपसे कोई ना कोई जरूर इसे देखकर सवाल करेगा, कि यह कौन सा स्मार्ट वॉच है, तो लुक्स इसके काफी अच्छे हैं, डेफिनेटली आपको यह वॉच चेक करना चाहिए

यह भी पढ़ें: धाकड़ JBL Wave Flex Earbuds बेहतरीन साउंड, कीमत जानें

Display

आपको 1.52 इंच का एक बड़ा एचडी डिस्प्ले मिलता है, एक बड़ा साइज आपको मिलेगा डिस्प्ले का, काफी अच्छी आपको डिस्प्ले मिल जाएगी, हेल्थ फीचर्स की बात करे तो सारी चीजें मिलेगी, हार्ट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप मोड, कैलोरीज़ मोड़ सारा कुछ मिलेगा।

इस वॉच में 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड़ दिया गया है, जो भी आप यूज़ करना चाहो वो आप यहां पर यूज़ कर सकते हैं, और ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर भी मिल जाता है, रिसेंट कॉल, डायलिंग पैड, कांटेक्ट सेव कर सकते हो, कैलकुलेटर, कैलेंडर ये सारा कुछ आपको मिल जाएगा।

Protection

ip67 का प्रोटेक्शन है, अगर आप जिम के लिए रनिंग के लिए यूज़ करना चाहो डेफिनेटली इसको यूज कर सकते हो, स्मार्ट वॉच स्टेनलेस स्टील की है, तो मजबूती आपको काफी शानदार मिलने वाली है, वही गलती से इस पर पानी के छीटे गिर जाए या फिर हाथ धोते वक्त, इस पर पानी चला जाए या गलती से आप स्विमिंग पूल में कूद गए हो इसे पहनकर, तो इसमें ज्यादा कोई परेशानी नहीं होने वाली है, क्योंकि इसमें ip67 की प्रोटेक्शन दी गई है।

Battery

बैटरी बैकअप इस स्मार्ट वॉच में काफी अच्छा मिलने वाला है, सात दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है, डिपेंड कर करेगा आपके यूजर्स पर कि आप उसको किस तरीके से यूज़ कर रहे हो, हार्डली यूजर्स का जो बैकअप होगा वो दो से लेकर तीन दिन का होगा मे बी आपको इतना बैकअप मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Boat Airdopes 120 लंबी बैटरी 40 घंटे का बैकअप, जाने फिचर्स

Conclusion

इस लेख में आपको इस स्मार्ट वॉच की पूरी जानकारी दी गई है, यदि आपका बजट कम है और आप एक अच्छा प्रीमियम स्मार्ट वॉच लेने की सोच रहे हैं, तो आप इस स्मार्ट वॉच की तरफ जा सकते हैं, इसमें सभी फिचर्स भी दिए गए हैं।